कौन हैं वो जिसके बिना ऐश्वर्या राय एक दिन भी नहीं रह सकती
ऐश्वर्या की गिनती दुनियाभर की खूबसूरत महिलाओं में होती है। हर कोई उनकी खूबसूरती का कायल है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी खूबसूरती का राज क्या है ? दरअसल ऐश्वर्या हमेशा ही घर का बना खाना खाती हैं और खूब पानी पीती हैं ताकि उनकी स्किन हेल्दी रहे। इसके अलावा वो ऑयली और फ्राईड फूड से हमेशा दूर रहती हैं।
खाने के बाद ऐश्वर्या फल जरूर खाती हैं।एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या की एक दोस्त ने खुलासा भी किया था कि उस फिजिक्स टीचर ने ही ऐश्वर्या को कॉलेज मैगज़ीन में शूट करने के लिए प्रेरित किया था। यहीं से ऐश्वर्या के मन में मॉडलिंग के सपने ने जन्म लिया।हाल ही एेश्वर्या राय बच्चन, विदेशी सिंगर फेरल विलियम्स के साथ वॉग मैगजीन के कवर पेज पर नजर आईं. उन्होंने मैगजीन से बातचीत के दौरान अपने जीवन से जुड़ी अनकही बातें शेयर कीं.
एेश्वर्या से जब उनके रोजमर्रा के जीवन यापन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ” मेरा जीवन व्यस्तताओं से भरा है. ” मेरे दिन का अधिकतम हिस्सा मेरी बेटी आराध्या के साथ बीतता है.” आराध्या के अलावा उन्होंने अपनी आया का नाम भी लिया. उन्होंने अपने जीवन में उनके महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि वो दिनभर के उनके काम में हाथ बंटाती हैं और उनका बोझ हल्का करती हैं.ऐश्वर्या अपनी बेटी और अपनी मेड के बिना नहीं रह सकती। भले ही ऐश्वर्या ने मॉडलिंग और एक्टिंग में सक्सेसफुल करियर बनाया हो, लेकिन शायद ही लोग जानते हों कि ऐश्वर्या पहले आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं।