जिलाधिकारी ने महामहिम को आगमन हेतु कार्यक्रम तैयारी का लिया जायज़ा

adhikari4

गया- महामहिम राज्यपाल के आगमन एवं स्काउट एंड गाइड के कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती गरिमा मलिक द्वारा महाबोधि सोसायटी ऑफ इंडिया,बोधगया के साथ बैठक पर विचार विमर्श किया गया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विस्तार से चर्चा की गई।

adhikari

गौरतलब है कि 12वां नेशनल गैदरिंग ऑफ इंडियन स्काउट्स एंड गाइड फेलोशिप का आयोजन 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक महाबोधि सोसायटी ऑफ इंडिया, बोधगया द्वारा किया जा रहा है।

adhikar2

इस कार्यक्रम में बिहार के महामहिम राज्यपाल द्वारा शिरकत किया जायेगा। स्टेट गाइड फेलोशिप बिहार स्टेट के स्टेट सेक्रेटरी श्री प्रदीप पांडे ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर देशभर से इंडियन स्काउट्स एंड गाईड फेलोशिप के ढाई सौ से तीन सौ सदस्यों के आने की संभावना है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 3 दिनों तक चलेगा।

adhi
बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने वरीय पुलिस अधीक्षक, सिटी एसपी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बोधगया एवं अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ महाबोधि मंदिर परिसर एवम कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया तथा संबंधित पदाधिकारियों एवं आयोजन समिति को आवश्यक निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *