तलाक के बाद किसके साथ हॉली-डे पर जा रहे हैं रितिक ?

roshan9-new

बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ और अपने यूनिक डांस स्टाईल के लिए जाने वाले रितिक रोशन अपनी आगामी फिल्म सुपर -30 की शूटिंग पूरी करके छुट्टियो पर जाने वाले हैं । लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि वो छुट्टियो पर किसके साथ जाएगें । चलिए हम ही आपको बता देते है कि रितिक किसके साथ और कहां जाने वाले हैं…

Hrithik-Roshan-with-wife-Su

गौरतलब है कि रितिक और सुजैन खान के तलाक को 3 साल के बाद भी अक्सर दोनों को बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर एकसाथ समय बिताते देखा गया है. इसी बीच एकतरफ जहां दोनों की दोबारा शादी की खबरें आ रही है वहीं दोनों स्टार एकदूसरे संग हॉलीडे प्लान कर रहे हैं. कहा जा रहा है दोनों एकदूसरे को समय देना चाहते हैं.

स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के अनुसार, रितिक और सुजैन दोस्तों के साथ गोवा घूमने जा रहे हैं. वैसे तलाक के बाद भी रितिक-सुजैन को बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया है. लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब दोनों स्टार्स बच्चों के बिना इस ट्रिप पर जायेंगे. दोनों एकदूसरे को समय देना चाहते हैं.

 

roshan.jpg.image.784

खबरों के मुताबिक, रितिक और सुजैन एकदूसरे के साथ काफी वक्त बिताते हैं. वे नहीं चाहते कि दोनों बच्‍चों (रेहान और रेदान) की परवरिश में कोई कमी हो और न दोनों के अलगाव का असर उनपर पड़े. यही वजह है कि दोनों एकदूसरे को एक और मौका देना चाहते हैं.

बताया जा रहा है कि रितिक, बनारस में अपनी आनेवाली फिल्म ‘सुपर 30’ का शूट पूरा करके 22 मार्च को सुजैन के साथ गोवा जायेंगे. वहीं जूम टीवी ने जब दोनों के दोबारा एक होने के बारे में सुजैन से पूछा, तो उन्होंने कहा कि वह निजी जिंदगी पर किसी सवाल का जवाब नहीं देंगी.

गौरतलब है कि रितिक और सुजैन का साल 2014 में तलाक हो गया था. हालांकि इसके बाद भी दोनों अच्छे दोस्त हैं. जब कंगना रनौत ने रितिक पर आरोप लगाए थे तो सुजैन ने रितिक का पूरा साथ दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *