बोलता है शेखपुरा नगर थाना प्रभारी- ‘भागो दलितों भागो, हिन्दू धर्म त्यागो’
शेखपुरा : बिहार सरकार के गृह विभाग ने पुलिस प्रशासन के लोगों को सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने की सख्त हिदायत दी है . लेकिन जब उनके जिम्मेदार नुमाईंदे ही बेड़ा गर्क करने लगे तो विधि – व्यवस्था का आलम की सहज कल्पना की जा सकती है .
शेखपुरा नगर थाना प्रभारी ने अपने सरकारी मोबाइल नंबर 9431822682 से ” बिहार युवा चौपाल ” नामक एक व्हाट्सएप्प ग्रुप पर एक पोस्ट की है .अपनी पोस्ट में थाना प्रभारी ने लिखा की “भागो दलितों भागो, हिंदू धर्म त्यागो”
थाना प्रभारी के ऐसी भड़काऊ पोस्ट के बाद उस व्हाट्सएप्प में अनेक कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई . ग्रुप के एडमिन इस तरह के पोस्ट न डालने की हिदायत दी ।
शेखपुरा : बिहार सरकार के गृह विभाग ने पुलिस प्रशासन के लोगों को सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने की सख्त हिदायत दी है . लेकिन जब उनके जिम्मेदार नुमाईंदे ही बेड़ा गर्क करने लगे तो विधि – व्यवस्था का आलम की सहज कल्पना की जा सकती है .
शेखपुरा नगर थाना प्रभारी ने अपने सरकारी मोबाइल नंबर 9431822682 से ” बिहार युवा चौपाल ” नामक एक व्हाट्सएप्प ग्रुप पर एक पोस्ट की है .अपनी पोस्ट में थाना प्रभारी ने लिखा की “भागो दलितों भागो, हिंदू धर्म त्यागो”
थाना प्रभारी के ऐसी भड़काऊ पोस्ट के बाद उस व्हाट्सएप्प में अनेक कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई . ग्रुप के एडमिन इस तरह के पोस्ट न डालने की हिदायत दी ।
जब ग्रुप में बहस छिड़ी तो ग्रुप में मौजूद कुछ पत्रकारों की नजर पड़ी ,तो एडमिन सोनू मिश्रा को जानकारी दी गयी आप को गौरतलब कर दूं ग्रुप के एडमिन ENI न्यूज के सवांददाता हैं इस संबंध में जब सोनू मिश्रा और अन्य मीडिया खेमे की ओर से थाना प्रभारी का ध्यान उनकी किसी समुदाय विशेष को लेकर भड़काऊ पोस्ट की ओर दिलाया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा की उन्होंने ऐसी पोस्ट डाल कर कोई गलती नहीं की है .
थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि दलित लोग जो कर रहा है उससे भागेगा सब फालतू के बंद करा रहा है बिल्कुल गलत कर रहा है सब ।( 2 अप्रैल को भारत बन्द पर टिप्पणी )
जब उनका ध्यान दिलाया गया कि थाना प्रभारी जैसे जिम्मेवार पद पर रह कर सरकारी नंबर से इस तरह के पोस्ट से साइबर एक्ट या अन्य कानून के दायरे में आ सकते हैं?
इस पर थाना प्रभारी ने साफ तौर पर कहा कि इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं है अगर कोई दिक्कत होती तो वे थोड़े लिखते ये सब .
बाकी आप थाना प्रभारी के और मीडियाकर्मी के साथ हुई बातचीत की इस असंपादित ऑडियो को सुनकर खुद समझिये कि ऐसे में कोई एक थाना प्रभारी से आम जनता के प्रति सामान्य व्यवहार की कल्पना कितनी की जा सकती है ।
….सुनिए नीतीश जी के सुशासन में एक थाना प्रभारी के बोल — ‘भागो दलितों भागो,हिन्दू धर्म त्यागो’