ससुराल वालों ने दहेज की खातिर महिला को दो बच्चों के साथ घर से भगाया

dahej

जमुई।। जिले के झाझा थानाअंतर्गत चांय गांव में एक परिवार ने महिला को मारपीट करते हुए घर से भगा दिया और दुबारा घर नहीं आने की धमकी भी दी।चांय गाँव की दुलारी देवी ने बुधवार के दिन एसपी को आवेदन देकर ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए घर से निकाल देनें की बात कही।पीड़िता ने अपने आवेदन में लिखा है कि सात वर्ष पहले उसकी शादी शंभू यादव के साथ हुई थी।शादी के बाद उसे दो बच्चे भी हुए, लेकिन पति द्वारा लगातार उसे प्रताड़ित व मारपीट किया जाता रहा।जिसको लेकर कई बार पंचायत कर मामले की सुलह की गई थी।लेकिन पीड़ित महिला के पति और ससुराल वालों ने पंचायत की बातों को मानने से इनकार करते हुए हमेशा मारपीट और प्रताड़ित करता था।पूर्व में भी पीड़ित महिला के द्वारा पति के खिलाफ थाना एवं कोर्ट में शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद कुछ दिन तक सबकूछ ठीक रहा लेकिन दोबारा बेरहमी से मारपीट किया जाने लगा।

वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि 16 मार्च को उसके पति, ससुर,भैसुर व बड़ी गोतनी ने मिलकर मारपीट की और जान मारकर जमीन में गाड़ देने की धमकी दी।और उल्टा एफआईआर कर फंसाने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया। किसी तरह महिला घर से भाग कर जान बचाई और अपने नैहर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *