सरकारी डॉक्टरों ने टॉर्च की रोशनी में किया था इलाज, अब महिला की हुई मौत
बिहार के सहरसा जिले में टॉर्च की रोशनी में इलाज मामले में पीड़ित महिला की बुधवार देर रात पटना के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. मरीज रुबी देवी का पांच दिन पहले सहरसा में मॉर्निग वॉक के दौरान पुलिस वैन से एक्सीडेंट हो गया था. उनके पति की मौके पर ही मौत पर ही गई थी.हादसे के बाद रुबी को सहरसा के सदर अस्पताल में ले जाया गया तो अस्पताल के डॉक्टर ने टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन किया था. फिर खराब हालत को देखते हुए उन्हें पटना लाया गया .पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा था कि मरीज के तीमारदार डॉक्टर को टॉर्च की रोशनी दिखा रहे हैं और डॉक्टर महिला की जान से खिलवाड़ करते हुए ऑपरेशन कर रहा था.