प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाला गया नगर कीर्तन

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0Mqgbnp1-aA[/embedyt]

बरेली: सिक्खों के नवें गुरु, हिन्दू धर्म की खातिर अपना बलिदान देने वाले महान योद्धा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का जन्म दिवस पाँच अप्रैल को आ रहा है जिसके उपलक्ष में विशाल नगर कीर्तन (शोभायात्रा) गुरूद्वरा चोकीचोराह से दोपहर लगभग दो बजे निकाला गया जो पटेल चोक , पंजाबी मार्किट, कुतुबखाना होते हुय गुरूद्वरा गुरुतेग बहादुर साहिब फ़र्राशी टोला में सम्पन्न हुया। नगर किर्तन में इस बार रूद्रपुर से आई श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की पालकी साहिब,निशाने खालसा गतखा पार्टी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे ।साथ ही स्कूली बच्चे,बैन्ड, निहंग सिंह, नगाड़ा, रागी जत्थे आदि भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय कौमी एकता संगठन सहित कई लोगों ने जगह जगह फूलो से स्वागत किया विशेष दिवान पाँच अप्रैल को गुरूद्वरा दुख निवारण साहिब संजय नगर में सजाया जायगा। नगर कीर्तन में सहयोग करने वालो में एमपी सिंग,सतनाम सिंह, अमरजीत सिंह, कुलदीप सिंह सोढ़ी,एपी सिंह,मनजीत सिंह बिट्टू,सतेंद्र मोहन,हरपाल,दर्शन कौर,गुरमीत सिंह, गुरकीरत,डिम्पल मेहंदी रत्ता,पूजा कालड़ा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *