खुले में शौच ना करने के लिए पारस एजुकेशनल सो. ने लोगों को जागरूक किया
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=WxoKDt8SWp0[/embedyt]
खुले में शौच ना करने के लिए पारस एजुकेशनल सोसाइटी ने बिथरी चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर लोगों को जागरूक किया इस अभियान को गति देने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सपने को साकार करने के लिए सोसाइटी ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है सोसायटी के प्रबंधक पी पी सिंह बंटी ठाकुर ने बिथरी चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र पर विभिन्न क्षेत्रों से आई आशाओं को इस अभियान की जानकारी दी और उनसे कहा कि हमें प्रयास करके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करें सरकार की मंशा है हरगांव हर जगह शौचालय का निर्माण हो जिससे घर की बहू बेटियों को खुले में शौच ना जाना पड़े और बहू-बेटियां सुरक्षित रहे अगर खुले में शौच करती हैं तो तरह-तरह की बीमारियां फैलती है और जगह-जगह गंदगी होती है जहां जहां गंदगी होगी वहां वहां बीमारी फैलेगी इसलिए हमें इस अभियान को और उनके सपने को पूरा करना है हम तभी सपना पूरा कर सकते हैं जब हम अपने गांव को पूर्ण रूप से शौचालय का निर्माण हो सके यह तभी संभव है जब हम जागरुक होंगे और सरकार के सपने को साकार करेंगे इस मौके पर ग्राम कचोली की कुंती ने कहा कि हमारे गांव में शौचालय का अभाव है और शौचालय का निर्माण हो जाए तो पूरे गांव भी साफ स्वच्छ दिखेगा और हम लोगों को भी खुले में शौच ना करने के लिए ग्रामीणों को जागरुक करेंगे ग्राम कंथारिया कि रामादेवी ने कहा की खुले में शौच करने से तरह तरह की बीमारी फैलती है इसके बारे में हम लोग ग्रामीणों को बताएंगे और गांव को स्वच्छ व साफ बनाने में मदद करेंगे इस मौके पर यशोदा चित्रलेखा उर्मिला मिथलेश सुमन मधु जौहरी सुशीला देवी शारदा मिश्रा कामिनी आदि आशा मौजूद थी