बिहार दिवस नहीं, दंगा दिवस मना रही है एनडीए की सरकार-बाँका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव

PicsArt_03-22-09.30.02-new

बिहार के राजद के वरिष्ठ नेता व बाँका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने रविवार की शाम स्थानिय परिसदन में प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को विकलांग व अपंग बना दिया है। भाजपा ने 25 दिनों तक लोकसभा नहीं चलने दिया।जिसके लिए भाजपा पूर्णरूपेण दोषी है।वहीं सांसद ने कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहंकार में डूबे हुए हैं,जो मुंगेरी लाल के हसीन सपनों को दिखाया,लेकिन इस सपने को साकार नहीं किया। देश के जबान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने केंद्र की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, नीरव मोदी पर बहस होनी चाहिए,काला धन आया कि नहीं इसपर बहस होनी चाहिए,SC-ST पर हमला किया गया, इस मुद्दे पर बात होनी चाहिए। लेकिन भाजपा सरकार ने इस मुद्दे पर बहस नहीं होने दिया।सरकार नीरव मोदी को संरक्षण दे कर विदेश भगा रही है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में भी NDA की सरकार बिहार दिवस के मौके पर दंगा दिवस मनाया।

bihar-2

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि बड़ी संख्या में भगवाधारी बिहार दिवस और रामनवमी के मौके पर पूरे राज्य में दंगा दिवस मनाया। जिस तोगड़िया को बिहार में आने नहीं दिया गया उसे देश के विभिन्न हिस्सों में खुलेआम घुमाया जा रहा है।आज लालू यादव के पूरे परिवार को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। बिहार में हत्या, लूट बलात्कार, सृजन घोटाला खुलेआम किया जा रहा है, पूरे बिहार की स्थिति चरमरा गई है।

सांसद ने बांका में हुए सिपाही गौरीशंकर सिंह की हत्या मामले में सीबीआई से जांच की मांग की गई थी लेकिन केंद्र सरकार ने इसकी कोई पहल नहीं की।सात निश्चय लिकेज, CBSE लिकेज,चारों ओर लूट मचा हुआ है। मोदी ने उद्योगपतियों को माफ किया और गरीबों को साफ किया है । उन्होंने आगे बताया कि बांका में पौने दो अरब रुपये पुल निर्माण और सड़कों के निर्माण में खर्च किया जाएगा।

रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *