अगले महीने से मिल्क पार्लरों में बिकेगी नीरा

ss

शेखपुरा : शहर के मिल्क पार्लरों में अगले महीने से नीरा की बिक्री शुरू कर दी जाएगी। इसको लेकर मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमार तथा जिला कृषि पदाधिकारी लालबचन राम के साथ जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक भी शामिल हुए। इसकी जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी। जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जिले में नीरा बनाने के लिए 194 लाइसेंसी लोगों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। बताया गया कि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो मई महीने के दूसरे सप्ताह से जिला में नीरा की बिक्री शुरू हो जाएगी। नीरा की बिक्री मिल्क पार्लरों तथा किरण दुकानों में भी होगी। नीरा को आईस बाक्स में रखकर बेचा जाएगा। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में तीन लाख से ऊपर ताड़ तथा खजूर के पेड़ हैं। इसमें सबसे अधिक ताड़ के दो लाख 67 हजार 526 तथा खजूर के 32 हजार 436 पेड़ हैं। इसके अलावा 1098 पेड़ नारियल के भी हैं। बताया गया कि जिला में नीरा बनाने के लिए 435 लोगों को लाइसेंस दिया गया है। अब नीरा बनाने की ट्रेनिंग के बाद जीविका समूह निर्माण का काम करेगा। समूह निर्माण का काम पूरा होने के बाद मई महीने के दूसरे सप्ताह से नीरा की बिक्री शुरू हो जाएगी।

सोनू मिश्रा की रिपोर्ट ,शेखपुरा (बिहार)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *