नेचर वेलफ़ेयर सोसाइटी ने अनाथों को बाँटे नये कपड़े, पर्स व जरूरी सामान

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RKrkaaCHDSM[/embedyt]

अनाथों को बाँटे नय कपड़े, पर्स व जरूरी सामान नेचर वेलफ़ेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आनन्द आश्रम मार्ग (वालिका अनाथालय) में वालिकाओ को न्यू कपड़े ,लेडीज पर्स और दैनिक उपयोग की बस्तुएं (फेयर क्रीम ,शैम्पू,टूटपेस्ट, टूटब्रुस,सैनिटरी पैड)व खाद्द सामग्री वितरित की ।। सोसाइटी के कोषाध्यक्ष डॉ विजय सिन्हाल ने वताया सोसाइटी पूर्व में भी इसी आश्रम में वस्तुएं दान कर चुकी है सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य गरीब और अनाथ बच्चो की सेवा करना है सोसाइटी की ओर से बच्चो के लिये जो सहायता होती है वो समय समय पर करती रहती है इसके अलावा सोसाइटी अक्सर रक्तदान शिविर का भी आयोजन करती रहती है जिससे कि मरीजो को आसानी से खून मिल सके ।सोसाइटी के उपाध्यक्ष अमित सिंह के अनुसार अगर किसी को खून की जरूरत पड़े तो सोसाइटी उसके लिये खून की व्यवस्था करके देती है ।आश्रम की संचालिका ने सोसाइटी को धन्यवाद दिया इस अवसर पर सोसाइटी के संरक्षक अजय कुमार ,एडवोकेट संजय कुमार सिन्हाल,एडवोकेट नन्द किशोर भगत, गौरव शुक्ला, श्रीमती पूजा सिन्हाल ,श्री मति नमृता रॉय, श्री मति आशु बब्बर आदि उपस्थित रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *