कुम्हार प्रजापति ने आक्रोष पूर्ण जुलूस निकाला सरकार के खिलाफ

julus1

समस्तीपुर:- जिले में कुम्हार प्रजापति की लड़ाई लम्बी है, इसी के खिलाफ आक्रोषपूर्ण जुलूस निकाला। बिहार सरकार द्वारा मल्लाह और नोनिया समाज को अनुसूचित जाति का अनुशंसा कर दिया गया है।

julus3

और प्रजापति को छोड़ दिया गया है। जबकि कुम्हार प्रजापति की लड़ाई लम्बी है, इसी के खिलाफ बुधवार को आक्रोषपूर्ण जुलूस निकाला गया है।

julus4

कुम्हार प्रजापति समाज को भी अनुसूचित जाति की दर्जा के लिए बिहार सरकार कैबिनेट में पास कर केंद्र सरकार को भेजने की मांग कीया है। वहीँ सब मांग को लेकर बुधवार को जिले में कुम्हार समाज ने धरना और प्रदर्शन और जुलूस निकाला गया है। अध्यक्षता प्रमोद कुमार पंडित एवं संचालन रामदयाल पंडित ने कीया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *