खेल मंत्रालय और IOA आए एक-दूसरे के आमने सामने, सिंधु और साइना बनी वजह

narendra-batra-the-ioa-head

अस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट मे शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेल को लेकर भारत में तूफान खड़ा हो गया है ।
राष्ट्रमंडल खेल में जाने वाले भारतीय दल में कटौती करने और देश की बैडमिंटन स्टार्स सिंधु और साइना के साथ माता-पिता को जाने की अनुमति देना ही खेल मंत्रालय और IOA के बीच दरार ला दी है

aina-sindhu-644x362-new

दरअसल भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) अध्यक्ष नरिंदर बत्रा का मानना है कि खेल मंत्रालय को स्टार शटलर पी वी सिंधू और साइना नेहवाल के माता – पिता को गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में उनके साथ जाने की अनुमति दे देनी चाहिए. बत्रा ने कहा,‘‘मैं नहीं जानता कि खेल मंत्रालय सिंधू और साइना के माता पिता को उनके साथ राष्ट्रमंडल खेलों में जाने की अनुमति क्यों नहीं दे रहा है.’’

गौरतलब है कि इस बार खेल मंत्रालय राष्ट्रमंडल खेलों के लिए जाने वाले अधिकारियों के दल में कटौती करने जा रहा है जिससे अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान अधिकारी और खिलाड़ियों के परिजन सरकारी खर्च पर तफरीह नहीं कर सकेंगे. खेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इन 106 अधिकारियों में 57 कोच, 19 मैनेजर और 41 अन्य अधिकारियों के नामों की अनुशंसा है जिनमें से 41 अन्य की समीक्षा की जा रही है और करीब 20 नाम कटने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *