कैट भूल गयी है कि सितारे बदलते देर नहीं लगती है
कैट भूल गयी है कि सितारे बदलते देर नहीं लगती है, आज उनका वक़्त है और कल शाहिद का आयेगा। बहरहाल मामला कुछ यों है कि ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ ने शाहिद कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ छोड़ दी है। कहा जा रहा है कि कटरीना के पास इस फिल्म के लिए डेट्स नहीं थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना वास्तव में इस फिल्म को करना चाहती थीं। इस फिल्म में उनका किरदार उत्तराखंड की एक वकील का था लेकिन डेट्स नहीं होने का कारण उन्हें यह प्रॉजेक्ट छोड़ना पड़ा।
इस रोल के लिए उन्हें छोटे शहर की लड़की जैसा लुक लेना पड़ता और उत्तराखंड में बोली जाने वाली भाषा का उच्चारण सीखना पड़ता। यह सब करने के लिए कटरीना को काफी समय की जरूरत थी। इसलिए कटरीना ने फिल्म के शुरुआती चरण में ही खुद को इससे अलग कर लिया।
इसके अलावा कटरीना के एक और फिल्म की शूटिंग कर रही हैं जिसका डायरेक्शन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं।
कैट को अपने पाँव जमीन पर ही रखने चाहिए।