ओखी के कारण मुम्बई में हाई अलर्ट
ओखी के कारण मुम्बई में बीएमसी की मुम्बई आपदा प्रबंधन ने हाई अलर्ट जारी किया है. मुम्बई में आए ओखी चक्रवात के बाद समंदर किनारे का दृश्य. श्रीलंका के बाद सबसे पहले भारत के केरल और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में इसने दस्तक दी थी. लोगों को तटीय इलाकों के पास न जाने की सलाह दी है. साथ ही मुम्बई, केरल, तमिलनाडु में स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने की हुदायत दी गई है.1 दिसंबर तक तूफान पश्चिम की ओर बढ़ते हुए एक तीव्र चक्रवात तूफान में बदल गया था. भारतीय मौसम विभाग ने इस तूफान का नाम ओखी रखा. जैसे ही ओखी अरब सागर में आगे बढ़ता गया, समुद्री सतह के तापमान और कम हवा का दबाव भी बढ़ता गया.ओखी चक्रवात मुम्बई और सूरत की और रुख़ कर चुका है. तूफान सौराष्ट्र, कच्छ, दमन-दीव होते हुए साउथ गुजरात के तटवर्ती इलाकों में हल्की बारिश के साथ दस्तक दे सकता है. 5-6 दिसंबर से तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका जताई गई, जिसका असर समुद्र के तटीय इलाके में बसे लोगों पर हो सकता
मुम्बई में मछुआरे व अन्य लोग नाव में सफर करते हुये. तूफान के कारण बिजली सप्लाई बंद कर दी गई. लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है.ओखी के कारण बैंगलुरु में सड़को पर लगा जाम. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है.