स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में गति लाने के लिए सरकार ने वित्त निगम गठित

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3D3EDFB9TNU[/embedyt]

बिहार सरकार के सात निश्चय की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में गति लाने को लेकर सरकार ने गठित किया बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम जिसका आज मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने उद्घाटन किया इस मोके पे उप मुख्य मंत्री सुशिल कुमार मोदी शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के साथ साथ विभाग के अधिकारी मौजूद थे, इस मोके पे बोलते हुए मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने कहा की बैंको के उदासीन रवैया से फेल इस योजना को निगम के गठन से आयेगा तेजी और छात्रों को मिलेगा और वेहतर सुविधा,  मुख्य मंत्री ने कहा की आज स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनमे गति प्रदान करने के लिए बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम की सुरुआत किया गया है,

परिवारों में ग़रिबी के कारण लोग बच्चे बच्चीयों को आगे नही पढ़ा पाते थे, उपयुक्त वस्त्र नही रहने से भी स्कूल नही भेजपते थे,  जिसके लिये योजना चलाईं गयी,  साईकल योजना ने नारी संसक्ति योजना में एक अहम भूमिका निभाई, ग्रॉस इन रोलमेंट प्रतिसत कम था जिसकारण स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे मे सोचा गया, बैंक से बात की गई और गैरन्टी दी गई सरकार के द्वारा मूल पैसे के साथ साथ सूद का भी, 160 प्रतिसत की गैरन्टी देनेके बाद बैंको का इसमें जो गति होना चाहिए वो नही था, इसकी गति को देख कर लगा कि इसकी कोई वेकपित उपाय होना चाहिए और शिक्षा वित्त निगम बनाया गया मात्र चार प्रतिसत और महिला, ट्रांसजेंडर विकलांग 1 प्रतिसत पे, इसकी आज सुरुआत होगई इससे विद्यार्थियों को पढ़ने में सहूलियत होगा अगर छात्र लौटाने की इस्थिति में नही होंगे तो उसे सरकार माफ भी कर सकती है अब यह राज्य सरकर का पैसा है, यह योजना छात्रों को पढ़ने के लिए बनाया गया है राष्ट्रीय ग्रॉस जो 20 प्रतिसत है अब छात्र उसे पार करेंगे और 20 नही 30 प्रतिसत तक पहुचायेनंगे,  उन्होंने कहा की अगर बिहार का बच्चा पड़ोसी राज्यो में भी अगर 12 वी की पढ़ाई पूरी किया है उसे भी  क्रेडिट कार्ड योकना का लाभ मिलेगा,   उन्होंने कहा की हम कुछ भी करते है उसका समीक्षा करते है, बिहार विकाश मिसन के द्वारा इसकी मोनिटरिंग की जारही है, बिहार और बिहार के बाहर बिहार के एक एक छात्र को इसकी जानकारी हो जाए ताकि वो आगे पढ़ सकें,  वही पे बोलते हुए मुख्य मंत्री ने कहा की  प्रेस के लोगो को जितना छापना है छापते रहिये हम कुछ नही कहते मीडिया के स्वतंत्रता पे वो आजाद है लेकिन किर्पया कर जो समाज को लाभ पहुँचानेवाली योजनाओ का प्रचार की जिये, सिर्फ विज्ञापन के चक्कर मे नही रहे उन चीजो को भी जगह दीजिये जो समाज के लिए लाभदायक है ……………… वही इस मोके पे बोलते हुए उप मुख्य मंत्री सुशिल कुमार मोदी ने कहा की 2005 में जब नीतीश कुमार मुख्य मंत्री बने तब सुक्षा को लेकर विभिन्न योजनाए चलाई गई , साईकल योजना मध्याह भोजन, पोशाक योजना है, आज जो योजना सुरु होरही है,  इससे निम्न माध्यम वर्ग के बच्चे पढ़ सकेंगे,  उन्होंने कहा की बिहार देश का पहला राज्य है जो बैंक से नही अपने खजाने से छत्रों को पैसा पढ़ने के लिए देगी, छात्रों से अनुरोध है कि इसका ज्यादह से ज्यादह उपयोग करें, मुख्य मंत्री को इसके लिए धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *