डेहरी में आपसी रंजिश में एक युवक की गोली मार कर हत्या

ll

जिले के डेहरी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या आपसी रंजिश में की गई। मृतक सोनू उर्फ शाहरुख बाबूगंज मोहल्ला का रहने वाला था। आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव के साथ डेहरी के अंबेडकर चौक पर टायर जला कर प्रदर्शन किया तथा अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।

वही घटना से आक्रोशित लोगों ने डेहरी के आंबेडकर चौक पर आगजनी कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोक भी हुई। वहीं कुछ आसामाजिक तत्वों ने जबरन दुकानों को बंद भी करा दिया जिससे लोगो में दहशत का माहौल है।

गौरतलब है कि डेहरी के बाबूगंज मुहल्ले में बीते दो दिन से आपसी विवाद को लेकर तनाव था तथा उसी को लेकर फायरिंग हुई। जिसमें सोनू उर्फ शाहरुख की गोली लगने से मौत हो गई। जिसे लेकर परिजन यथाशीघ्र हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उधर हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

इस मामले में डेहरी एसडीपीओ अनवर जावेद ने बताया की हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *