BSRTC के ड्राइवर संघ ने निशांत इंटरप्राइजेज के खिलाफ मोर्चा
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=T0Xzb1JpIWk[/embedyt]
पटना के गांधी मैदान स्थित बांकीपुर BSRTC के ड्राइवर संघ ने अपनी मांगों को लेकर निशांत इंटरप्राइजेज के खिलाफ मोर्चा खोला बी एस आर टी सी ड्राइवर संघ ने अपनी मांगों को लेकर जमकर हंगामा किया एवं नारेबाजी की ड्राइवरों ने निशांत इंटरप्राइजेज बाहर जाओ के नारे लगाए एवं अपनी मांगों को लेकर कहा कि पूरे बिहार में BSTC के ड्राइवर संग हड़ताल पर गए हुए हैं। और सरकार अपना काम करवाने के लिए बाहर से ड्राइवर मुहैया करा रही है। वही BSRTC ड्राइवर संघ के आलोक कुमार ने कहा कि हम लोगों की मांग है कि निशांत इंटरप्राइजेज का अनुबंधन तुरंत खत्म किया जाए और चालकों को निगम में बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि सामान्य काम समान वेतन लागू किया जाए । न्यूनतम वेतन 18000 मासिक वेतन भुगतान किया जाए । केंद्र की तरह सभी प्रकार के भत्ते को वास्तविक रुप से लागू किया जाए । समय पर वेतन तथा भुगतान हेतु पूरा आवंटन की गारंटी हो। हमारे कार्य को समय सीमा निर्धारित किया जाए वही उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों को अभिलंब सरकार नहीं मानती है तो आने वाले दिनों में हम बड़े पैमाने पर धरना एवं प्रदर्शन कर इस सोई हुई सरकार को नींद से जगाने का कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि आज लगभग 300 ड्राइवर भूखे मरने के कगार पर हैं हमारे बच्चे भूख से बिलख रहे हैं। हमारे घर में अनाज नहीं है। और हमें अभी काम से भी बाहर निकाल दिया गया है। अगर इस तानाशाही सरकार की आंख जल्द नहीं खुलती है तो हम लोग उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।