Birthday Girl : बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने खोला अपनी जिंदगीं का अहम राज

saina-new

भारत की बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक गेम्स में देश को पदक दिलाने वाली साइना नेहवाल का आज जन्मदिन है. साइना देश की पहली और एकमात्र ऐसी खिलाड़ी हैं जो बैडमिंटन में वर्ल्ड नंबर वन प्लेयर भी रही हैं. वे अब तक कई टूर्नामेंट में देश के लिए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं. इस कामयाबी के चलते ही उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड, अर्जुन अवॉर्ड और पद्म भूषण का सम्मान भी मिल चुका है. साइना नेहवाल ने एक इंटरव्यू देते समय अपने खेल के साथ-साथ अपनी जिंदगी के कई अनसुने किस्से भी शेयर किए…

Saina-Nehwal-family-new

आपको बता दें कि साइना नेहवाल का फैमिली बैकग्राउंड हरियाणा का है. साइना का जन्म 17 मार्च 1990 को हरियाणा के हिसार में हुआ था. साइना के पिता एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में पोस्टेड थे, जब उनका प्रमोशन हुआ तो पांच शहरों में ट्रांसफर का ऑफर आया. इसके बाद उन्होंने हैदराबाद को सेलेक्ट किया और उनकी पूरी फैमिली हैदराबाद शिफ्ट हो गई.

बैडमिंटन नहीं बल्कि कराटे से था साइना को लगाव

साइना ने अपनी कोचिंग और ट्रेंनिग के दिनों को याद करते हुए एक ऐसे राज से पर्दा उठाया । साइना ने बताया, बचपन में मेरा पहला प्यार बैडमिंटन नहीं, बल्कि कराटे था. आपको बता दें कि वो कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं. साइना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पापा का हरियाणा से हैदराबाद ट्रांसफर होने से पहले ही उन्होंने कराटे खेलना शुरू कर दिया था. यही नही, साइना ने कराटे में कुछ प्रतियोगिताएं भी जीती थीं, लेकिन कराटे लायक उनकी बॉडी फिट नहीं हो पा रही थी. आठ साल की उम्र में काफी मेहनत करने के बाद भी अपने शरीर को कराटे के बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार नहीं कर पा रही थीं, इसलिए मजबूरन साइना को इसे छोड़ना पड़ा.

saina-nehwal-2

कैसे थामा बैडमिंटन
कराटे छोड़ने के बाद साइना नेहवाल ने बैडमिंटन खेलना शुरू किया. साइना ने इंटरव्यू में बताया था कि उनके मम्मी-पापा का पसंदीदा खेल होने के नाते उन्होंने बैडमिंटन रैकेट पकड़ा और कोचिंग शुरू की थी.

Saina-with-Gopichand-700-n

इसके बाद साइना नेहवाल साल 2012 में लंदन ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बनीं. इसके बाद उन्होंने वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पायदान पर कब्जा किया. साइना के इस सक्सेस के पीछे पुलेला गोपीचंद का बड़ा हाथ है और उनकी ट्रेनिंग पुलेला गोपीचंद के बैडमिंटन एकेडमी में हुई, लेकिन इससे पहले साइना बैडमिंटन की ट्रेनिंग के लिए रोज 50 किलोमीटर ट्रैवल करती थीं.

saina-nehwal-with-coach-gop

साइना नेहवाल साल 2006 में पहली बार चर्चा में आईं, जब 16 साल की उम्र में उन्होंने राष्ट्रीय अंडर-19 चैंपियनशिप जीती. इसके अलावा इतिहास रचते हुए एक बार नहीं बल्कि दो बार एशियाई सेटेलाइट चैंपियनशिप जीती. उसी साल वांग यिहान के हाथों वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में हारते हुए वें दूसरी स्थान पर रहीं.

saina-arjun-award-joy

इसके अलावा साइना भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरकस्कार से भी सम्मानित हो चुकीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *