महिला से पर्स छीनकर फरार हुए बाइक सवार अपराधी

paruse

गया मे बाईक सवार बदमाशो ने महिला से 50 हजार नकद सहित ढाई लाख की संपति छिनकर फरार हो गया। घटना सिविल लाईन थाना के हरिदास सेमनरी स्कुल के पास की है। वही बाईक सवार बदमाशो को पकड़ने के लिेए सड़क पर लगे सीसीटीवी के मदद से पहचान की जा रही है। महिला का ससुराल अतरी के चिड़ियांवा गाँव में है और घर में शादी समारोह के दौरान वे अपने मायके गया आई हुई थी। गया के एसबीआई मुख्य ब्रांच से 50 हजार रुपये निकाली थी और उसे अपने पर्स मे रख दिया था पर्स मे सोने के चैन, झुमका पायल जो करीब दो लाख की सम्पति थी।

जब महिला अपने देवर के साथ बाईक से देर शाम एक डाँक्टर के पास जा रही थी। तभी सिविल लाइंस थाना के हरिदास सेमिनरी स्कुल के पास पिछे से एक बाईक पर सवार दो बदमाशो ने चलती बाईक से महिला का पर्स छीन लिया और फरार हो गएं। वही इस दौरान बाईक से महिला और उनके देवर गिर गये और चोटिल हो गये। पुलिस बदमाशो को पकड़ने के लिए सड़क पर लगे सीसीटीवी के मदद से बदमाशो की पहचान करने में जुट गई है।

सौरभ कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *