बरेली – एक महीने में कई बार मालगाड़ी हुई डिरेल
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=pemiyY4V0qc[/embedyt]
अप लाइन संजरपुर और ठिरिया ब्रम्हनान रेलवे स्टेशन के बीच का है। कोयले से भरी मालगाड़ी बरेली से दिल्ली जा रही थी तभी बरेली जंक्शन से 25 किलोमीटर दूर ये हादसा हो गया। हादसे के बाद अभी तक रेलवे का कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुचा है। गौरतलब है कि 3 दिन पहले ही बरेली में त्रिवेणी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। और 26 तारीख को बिशारत गंज में मालगाड़ी पटरी से उतरी थी