बरेली-बालिग प्रेमी जोड़ा जान का खतरा पहुँचा एसएसपी ऑफिस

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=g6oUrtNBoXg[/embedyt][embedyt]

बरेली एक वर्ष से चल रहा प्रेम प्रसंग बुद्धवार को रंग लाया तो प्रेमिका प्रेमी संग भाग कर पूर्णागिरि चली गई और एक मंदिर में शादी रचा ली हालांकि उसका सबूत नहीं जुटा सकी। थाना प्रेमनगर चहबाई की रहने वाली 22 वर्षिय प्रेमिका सक्सेना पास में रह रहे दूसरे किरायदार रिषभ सक्सेना के साथ बुद्धवार को घर से चली गई। बताया जा रहा है कि रिषभ प्राइवेट कंपनी में काम करता है प्रेमिका के इस कदम से निराश परिवार वालो ने जान से मारने की धमकी दे डाली जिससे दोनों प्रेमी जान बचाने के लिये एसएसपी के ऑफिस पहुँच गय। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया था कि बालिग लोग किसी के भी साथ रह सकते हैं और उसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा पर यहाँ थाने में सुनवाई न होकर लड़के के पिता को पुलिस ने पक्कड़ लिया। दोनों प्रेमी एसएसपी आफिस से बिना सुरक्षा बाहर निकलने को तैयार नहीं थे लड़की ने कहा कि मेरे भाई तमंचे लेकर हमको मारना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *