बरेली आंवला में तेल व घी की कम्पनी में पड़ा छापा
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Ak5HyZnCZi8[/embedyt]
एसडीएम व सीओ ने कस्बे की अग्रवाल धर्मशाला में चल रही तेल व घी की कम्पनी में की छापामारी। अधिकारियों को अवैध रूप से तेल व घी बनाने की मिली थी सूचना। फर्म मालिक ने शौंचालय के अंदर बने गुप्त कमरे व छत पर बने कमरे में लगवाये ताले। अधिकारियों के सामने ताले खोलने से किया इनकार। मौके पर पहुंचे व्यापारी नेता। प्रशासन ने शौचालय के अंदर वने गुप्त कमरे में रखे अवैध सामान का बनाया बीडीओ।