बरेली भगवान को किया बाहर , जब बहन भाई को हुआ कारावास
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=sav1tnkws2Y[/embedyt]
बरेली के थाना कैंट में गुकुल नगर में रहने बाले सूरज की बहन किरन की शादी शाहजहापुर के जलालपुर में अजय से हुई थी कुछ दिन बाद ससुराल में बिबाद हो गया दहेज़ का मुकदमा लिखबा दिया अनिल ने बताया तभी कुछ दिन बाद किरन की सास ने आग लगा ली थी सास राजवेटी की मौत हो गई बहन किरन की ससुराल बालो ने अनिल ,किरन,सूरज पर हत्या का मुकदमा लिखा दिया बिबेचना में सूरज का नाम हटा दिया किरन की जमानत हो गई अनिल 4 साल से जेल में था कल शाहजहापुर कोर्ट ने सूरज के भाई अनिल और बहन किरन को आजीवन कारावास की सजा सुना दी बहन भाई को सजा ना हो घर में नवरात्र में पूरे व्रत भी रखे घर में खूब पूजा की लेकिन सजा हो गई तभी घर में रखे भगवान को फेंक दिया और घर के पास मन्दिर की मूर्तियां गिरा दी जिससे देवी माँ और गणेश जी की मूर्ति टूट गई थाना केन्ट की पुलिस को सुचना मिली मोके पर तुरंत पहुच गई और क्षेत्र बासियों की मदद से नई मुर्तिया लगवा दी सूरज ने कुबूल किया कि मूर्ति मेने तोड़ी है नहीं तो मुर्तिया तोड़ने को लेकर बड़ा बबाल हो सकता था