बरेली में 2 वार्डों के बीच बान खाना रोड बनी लावारिस
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=G7QYzjQMn9Y[/embedyt]
वार्ड 58 वार्ड 42 के बीच से गुजरने वाली बांध खाना रोड पर गड्ढे ही गड्ढे आए दिन स्कूली बच्चे गिर जाते हैं जिसकी शिकायत पार्षद 58 से कही जाती है तो वह वार्ड 42 पर टाल देते हैं वार्ड 42 के पार्षद से कही जाती है तो वार्ड 58 पर टाल देते हैं कि यह हमारे क्षेत्र में नहीं आती है वार्ड 58 में खंभों पर लाइट ना होने के कारण टूटी हुई पुलिया में राहगीर गिर जाते हैं कई बार उनके चोट भी लग जाती है नगर निगम से क्षेत्र वासियों ने कई बार शिकायत की लेकिन आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है.