कुपोषण के खिलाफ एवं खुले में शौच से मुक्ति हेतु निकाली जागरुकता रैली

sonu

समस्तीपुर:- जिले के वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के गोही पंचायत में अनमोल जीविका महिला ग्राम संगठन के द्वारा बच्चों में कुपोषण से बचाव एवं खुले में शौच से मुक्ति के लिए जागरुकता रैली निकाली गई। प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक श्री विक्रमादित्य चौधरी के द्वारा हरा झण्डा दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर माननीय मुखिया राजेश कुमार सहनी, प्रखंड समन्वयक सत्यजित कुमार, हरयाणा से आये हुये स्वच्छता ग्राही, स्वास्थ्य प्रबंधक श्रवण कुमार, मास्टर ट्रेनर नौशाद वारसी, ए.सी धनंजय, सी.सी. कामिनी, सी.एम. पुनम देवी, के अलावा सहित सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदी उपस्थित थी। रैली वार्ड के विभिन्न टोले – मुहल्ले से गुजरी।प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक विक्रमादित्य चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय जागरुकता अभियान के तहत चार प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से 5 से 12 माह के बच्चों वाली माताओं को पूरक आहार के बारे में जानकारी दी जा रही है। गृह भ्रमण कर सात खाद्द समूह में से कम से कम चार खाद्द समूह खाने के लिए जागरुक किया गया।

sonu1

बच्चे की बढ़ती उम्र के साथ खाने की सही मात्रा और सही समय का ध्यान देना जरुरी है के बारे में जानकारी दी गई। शौचालय के महत्व इत्यादी पर जानकारी दिया। इसमें रैली, गृह भ्रमण , वीडियों शो एवं पूरक आहार पर प्रदर्शनी किया गया।

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *