जमुई में एटीएम बनी सोनो प्रखंड की शोभा, कभी भी नहीं खुलती है एटीएम की शटर

atm@

सोनो प्रखंड में कुल चार एटीएम मशीन लगी हुई है जो सिर्फ प्रखंड की शोभा बढ़ा रही है।प्रखंड में लगे चार एटीएम में एक युको बैंक का सोनो बाजार में,दूसरा बैंक आँफ इंडिया का अगाहरा में,तीसरा बैंक आँफ इंडिया डुमरी राजपुर में तथा सोनो चोक पर नीजी कम्पनी के द्वारा इंडिया एटीएम मशीन लगाया गया है।जिसमें एक भी कारगर नहीं है।चारों एटीएम मशीन हमेशा बंद रहते हैं।पिछले दो साल से डुमरी राजपुर के एटीएम मशीन बंद हैं।ग्राहक सेवा के नाम पर सिर्फ छलवा हो रही है।यदि ग्राहक को पैसे निकासी की जरूरत पड़ी तो झाझा व जमुई का सहारा लेना पड़ता है जो 20 से 30 किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ता है।

झाझा व जमुई मे भी एटीएम में काफी भीड़ रहते हैं,जिससे समय की बर्बादी तो होती ही है उसमें भी ये ज़रूरी नहीं कि वहाँ के एटीएम में पैसा हो।सोनो बाजार में लोग अपने काम से आते हैं पैसे की जरुरत पड़ने पर एटीएम मशीन में लटका हुआ ताला देखकर बेरंग लोटना पड़ता है।युको बैंक के शाखा प्रबंधक कहते हैं कि तकनीकी समस्या के कारण ही एटीएम मशीन बंद रहते है। एटीएम संचालन मे लोगो को जानकारी नहीं रहने कारण ही खराब हो गई है।इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गई है जल्द ही एटीएम खुल दी जाएगी।बैंक आँफ इंडिया डुमरी राजपुर शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश जी कहते हैं कि कैश नहीं रहने के कारण ही एटीएम मशीन बंद रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *