शिवहर में रोड डकैती कांड के फरार अपराध कर्मी एवं शराब माफिया भीम पांडे गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा के निर्देश पर श्यामपुर भटहा थाना प्रभारी सुजीत कुमार एवं अनुसंधानकर्ता कन्हैया कुमार के द्वारा रोड डकैती कांड के फरार अपराध कर्मी रंजीत कुमार उर्फ रंजीत सिंह को धर दबोचा गया है.प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा ने बताया है कि 25 फरवरी 2018 को रोड डकैती में आलू प्याज व्यवसाई राजकुमार गुप्ता पिता शंकर प्रसाद साकिन पचपकड़ी थाना ढाका जिला पूर्वी चंपारण से 6 अज्ञात अपराध कर्मी द्वारा वाहन विटारा ब्रेजा लगभग 12 लाख रुपए मूल्य की तथा नगद 2 लाख बीस हजार रूपये तथा 4 मोबाइल लूट लिए गए थे.इस संदर्भ में श्यामपुर भटहा पुलिस द्वारा अंतिम फरार अपराध कर्मी रंजीत कुमार उर्फ रंजीत सिंह पिता बच्चा सिंह साकिन रक्सा थाना कटरा जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा ने बताया है कि इस कांड में लूटा हुआ मोबाइल एवं विटारा ब्रेजा चार चक्का गाड़ी को पहले ही बरामद कर तीन अभियुक्त को जेल भेज दिया गया था। इस कांड के दो अभियुक्त छोटू सिंह उर्फ राहुल सिंह गबंधी परसौनी थाना फेनहारा वहीं नवनीत सिंह पिता नगीना सिंह गोविंद फुलकाहा थाना काटी पानापुर को पुलिस रिमांड पर लिया गया है पूछताछ के दौरान दोनों अपराध को स्वीकार लिया है।
पुरनहिया थाना पुलिस ने ग्राम हथिसार कुटी गनौर साहनी पिता स्वर्गीय सोनफी सहनी के डेरा से 33 कार्टून शराब कुल 990 बोतल शराब के साथ मात्र 2 दिन पूर्व जेल से छूटने वाले शराब कारोबारी भीम पांडे उर्फ रमेश पांडे पिता शशिमोहन पांडे माली पोखरभिंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.पुलिस अधीक्षक ने हाल ही में जेल से छूटे शराब कारोबारी एवं बदमाश भीम पांडे को गुंडा एक्ट में नाम जोड़ने का आदेश निर्गत किया है।