अंधविश्वास में डूबे लोगों ने डायन का आरोप लगाकर महिला को बंद कमरे में पीटा

mahila@#

जमुई-टाउन थानाक्षेत्र अंतर्गत बरुअट्‌टा गांव में कुछ लोगों ने महिला पर डायन का आरोप लगा कर बंद कमरे में पीटा।महिला के हाथों पर हंसुए से प्रहार कर दिया जिससे महिला का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया।जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।मालूम हो कि चांदो पंडित की पत्नी शांति देवी पर आरोप था कि महिला किसी को कुछ बोलती है तो उसके साथ कोई बुरा घटना घट जाती है।ऐसा कुछ ग्रामीणों का अंधविश्वास है।बताया जाता है
कि गाँव की राविवार की रात्रि एक बच्ची सड़क किनारे खुले में शौच कर रही थी जिसे शांति देवी के द्वारा शौच करने पर मना किया गया और उसे सड़क से दूर खेत में जाकर शौच
करने को कहा गया तो इसी बात को लेकर बच्ची के परिजन जोधन पंडित,प्रवेश पंडित,आनंदी पंडित,मुकेश पंडित के साथ कई महिलाओं ने सोमवार को मौका पा कर महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी।और घर ले जा कर कमरे में बंद कर दिया।

*एक वर्ष पूर्व से ही डायन बता कर महिला के साथ कि जा रही है मारपीट-

mahila@

जानकारी हो कि एक वर्ष पहले गांव के ही आनंदी,मकेश्वर पंडित एवं दशरथ की पुत्री स्कूल से आ रही थी, इसी दौरान धूप कड़ा रहने के
कारण तीनो बेहोस हो गई थी। लोगों ने उस जगह से शांति को गुजरते देखा।उस वक्त भी ग्रामीणों ने शांति पर डायन होने का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पीटाई कर दी थी। ग्रामीण तब से ही शांति पर डायन होने का आरोप लगा रहे थे। सोमवार को जब शांति ने उस बच्ची को टोका तो गांव के जोधन पंडित, प्रवेश पंडित, आनंदी पंडित, मुकेश पंडित आक्रोशित हो गए और चांदो पंडित की पत्नी शांति देवी की पीटाई शुरू कर दी। इस दौरान एक व्यक्ति ने शांति देवी के हाथ पर हसुआ से वार कर दिया जिससे उसका हाथ कट गया और वह जख्मी हो गई। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *