अब SBI में घोटाला आया सामने, बैंक को लगा 15 करोड़ का चूना

sbi-joy

PNB स्कैम के बाद अब SBI में भी घोटाले का खुलासा हुआ है । ये घोटाला कोलकाता के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक शाखा में सामने आया है ।इस मामले के खुलासे के बाद CBI ने 15 करोड़ रुपए का चूना लगाने के आरोप में SBI के दो पूर्व प्रबंधकों, कैनरा बैंक के एक पूर्व प्रबंधक और चार अन्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि SBI की बराकर शाखा के तत्कालीन प्रबंधकों आशीष कुमार भट्टाचार्य और देबदुलाल सरकार (अब सेवानिवृत), कैनरा बैंक के पूर्व प्रबंधक ईश्वर होन्नुडिके (अब सेवानिवृत) और गणपत लाल पवन कुमार ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों-विजय कुमार अग्रवाल, राजेश कुमार जैन, अजय अग्रवाल और पवन कुमार अग्रवाल को CBI ने हिरासत में लिया।

CBI_2-new

CBI प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि जांच एजेंसी ने इस आरोप में केस दर्ज किया कि 2013-14 के दौरान कोलकाता स्थित एक निजी कंपनी के निदेशकों ने SBI और कैनरा बैंक के तीन अधिकारियों के साथ मिलकर कोलकाता की SBI की औद्योगिक शाखा को करीब 15 करोड़ रुपए का चूना लगाने की आपराधिक साजिश रची। उन्होंने ऐसा करने के लिए कथित तौर पर कैनरा बैंक, देना बैंक और की ओर से जारी फर्जी साख-पत्रों के जरिए तीन बिलों में फर्जीवाड़ा कर इस कारनामे को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों को कोलकाता के बिचार भवन में CBI के विशेष जज के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने उन्हें तीन दिन की CBI हिरासत में भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *