आखिर क्यों गूगल और फेसबुक बने, एक-दूसरे के “दुश्मन “
भारत में IPL सीजन-11 के शुरू होने से पहले ही BCCI अपने डिजिटल राइट्स को बेचने वाली है , जिसको लेकर फेसबुक आैर गूगल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। पहले यह ई-ऑक्शन 27 मार्च होनी थी, लेकिन अब इसकी तारीख 3 अप्रैल रखी गई।
5 साल के लिए करार करेगा BCCI
BCCI के डिजीटल राइट्स खरीदने के लिए रिलायंस जियो आैर इन्फॉकाॅम लिमिटेड राइट्स भी दाैड़ में शामिल हैं। BCCI की इस ऑक्शन में ये खास पैकेज शामिल होंगे- ग्लोबल टेलिविजन अधिकार के साथ ROW डिजिटल अधिकार पैकेज, भारतीय उपमहाद्वीप के डिजिटल राइट्स पैकेज, ग्लोबल अधिकार पैकेज संबंधित। बोर्ड अगले 5 साल के लिए अपने डिजिटल राइट्स के लिए करार करेगा। यह करार अप्रैल 2018 से लेकर मार्च 2023 तक मान्य होंगा।
डिजिटल राइट्स में पहले साल प्रत्येक मैच को लिए बेस प्राइज 8 करोड़, जबकि अगले 4 सालों के लिए 7 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं टीवी के लिए बेस प्राइज पहले साल 35 करोड़, जबकि अगले 4 साल 33 करोड़ रुपये होगा। पिछली बार IPL के डिजिटल राइट्स खरीदने के लिए फेसबुक ने 3900 करोड़ रुपए की डील की थी। हालांकि स्टार इंडिया की बोली की वजह उसके हाथ से यह मौका निकल गया था.
IPL के डिजिटल राइट्स