99 रुपए में करें अनलिमिटेड कॉलिंग, BSNL का “दिल खोल के बोल” ऑफर

 

bsnl-2-joy
रिलायंस जियो के लॉन्च होने के बाद से जहां सभी दूसरी प्राईवेट टेलीकॉम कंपनियां सस्ते प्लान्स लाने में जुट गई हैं। वहीं देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी ग्राहकों के लिए आकर्षक प्लान लेकर आ रही है।

Jio-SIM-Cards-Preview-new

दरअसल रिलायंस जियो के देश में लॉन्च होने के बाद से टेलीकॉम सेक्टर में ऑफर्स की मानों एक आंधी सी आ गई थी, और सभी प्राईवेट टेलीकॉम कंपनियां सस्ते प्लान्स लाने की होड़ में शामिल हो गई । तो, वहीं देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी ग्राहकों के लिए आकर्षक प्लान लेकर आ रही है। पिछले हफ्ते ही कंपनी ने 45 GB वाला पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया था।

vodafone-idea-merger-confir

अब कंपनी प्रीपेड ग्राहकों के लिए “दिल खोल के बोल” ऑफर लेकर आई है। इसके तहत कंपनी  की सुविधा दे ही है। खासबात यह है कि BSNL की यह सुविधा जियो, एयरटेल, वोडाफोन या आइडिया जैसी सभी अन्य टेलिकॉम कंपनियों पर किए गए कॉल पर भी लागू होगी। यानि कि एक बार रिचार्ज कराने के बाद आपको कोई भी राशि खर्च नहीं करनी होगी। इसके साथ ही कंपनी फ्री रिंग बैक टोन भी दे रही है। ऐसे में यह प्लान युवाओं के लिए बेहद खास होगा जहां वे फ्री कॉलिंग के साथ ही रिंग बैक टोन का भी मजा उठा सकेंगे।

bsnl-new

यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि इसमें डेटा का प्लान लागू नहीं है। यानि कि आप इसके साथ सिर्फ कॉलिंग ही कर पाएंगे। नेट के लिए आपको अलग से पैक पड़वाने की जरूरत होगी। यहां एक बात और समझनी होगी कि इस प्लान की वैलिडिटी 26 दिनों की है। जबकि जियो जैसी दूसरी कंपनियां 28 दिन के लिए मंथली पैक पेश करती हैं। वहीं दूसरी ओर दूसरी कंपनियां फ्री डेटा भी मुहैया करा रही हैं। ऐसे में दूसरी कंपनियों के सामने BSNL का प्लान कुछ फीका नजर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *